
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 फरवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के घर से सरकारी सिमेंट बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार को बसंतपुर में एक व्यक्ति सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल कर घर का लेंटर डाल रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीमेंट से भरे चार बैग तथा 22 खाली बोरियां बरामद की है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के घर से 22 खाली सीमेंट के बैग तथा चार भरे हुए सीमेंट के बैग बरामद हुए है ।
उन्होंने बताया कि खाली मिली हुई बोरियों का लेंटर डालने के लिए आरोपी ने सीमेंट का इस्तेमाल कर दिया था।
उधर आज (वीरवार) आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जंहा उसे 1 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
