महिला मंडल ने  चमयाउल सड़क संपर्क से श्मशान घाट  रास्ते की साफ सफाई


बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (13 फरवरी)

ग्राम पंचायत कोटली के बाड़ा महिला मंडल के सौजन्य से चमयाउल सड़क संपर्क से श्मशान घाट तक करीब एक किलोमीटर तक रास्ते की साफ सफाई व झाड़ियों का कटान महिला मंडल द्वारा किया गया।
महिला मंडल प्रधान गोदावरी एवं वार्ड सदस्य सावित्री ने कहा कि समाज के सार्वजनिक कार्यो को महिला मंडल के सदस्य समय-समय पर करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि उनका मकसद गाँव के आस – पास के क्षेत्रों को साफ रखने के अलावा लोगों तथा विशेषकर
नई पीढ़ी समाजिक सेवा भाव का संदेश देना भी है।

इस अवसर पर चिंता देवी, गुलाबो देवी, राधा ,लीला ,मीना ,कौशल्या, प्रमिला ,सुनीता ,रोशन ,दयाराम,तथा रामकली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!