
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 फरवरी)
अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि नायब तहसीलदार भू व्यवस्था कार्यालय पिछले कई वर्षों से अर्की शहर में कार्यरत है !लेकिन हाल ही में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इसे यहां से शाला घाट के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है, जोकि तर्कसंगत नहीं है !ठाकुर ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस कार्यालय में किसी इंद्राज वह दुरुस्ती बारे आता है ,तो उसे विभिन्न प्रकार के स्टांप पेपर, स्टांप टिकट, व अन्य दस्तावेजों को टाइप करवाने की आवश्यकता होती है ।
अगर इस कार्यालय को किसी ऐसे स्थान को स्थानांतरित किया जाता है ,जहां यह सभी सुविधाएं ना हो तो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जारी इन आदेशों से नगर पंचायत अर्की व इसके आसपास की सभी पंचायतों में गुस्सा व रोश है ।

उन्होंने सरकार से अपील की है कि तुरंत इस आदेश को वापस लिया जाए, व उपरोक्त कार्यालय को तहसील परिसर के साथ ही रखा जाए।
