
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (10 फरवरी) प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की नवंबर 2021 में संचालित की गई टर्म-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए 90,646 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। जिसमें 89,863 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा A to R), 242151 (मंडी, कांगड़ा S to Z), 242119 (लाहौल-स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128 (सोलन, कुल्लू ऊना) पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

