पूर्व सैनिकों के लिए बंपर भर्ती, 1400 वैकेंसी, शिक्षा विभाग में होगी सबसे ज्यादा नियुक्तियां


बाघल टाइम्स नेटवर्क

प्रदेश में पूर्व सैनिक कोटे से बंपर भर्ती की तैयारी हो गई है। पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के माध्यम से पूर्व सैनिक कोटे से विभिन्न विभागों में 1400 से अधिक पद भरे जाएंगे।
सबसे ज्यादा पदों की भर्ती पूर्व सैनिक कोटे से शिक्षा विभाग में होगी। तीन चरण में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। पहला चरण दो मार्च से लेकर 31 मार्च, 2022 तक चलेगा। वहीं इंटरव्यू का दूसरा चरण 18 अप्रैल से सात मई, 2022 और तीसरा चरण एक जून से 30 जून तक होगा। पूर्व सैनिक निदेशालय पूर्व सैनिक कोटे से अब तक होने वाली सबसे बड़ी भर्ती करने जा रहा है।

पूर्व सैनिक कोटे से जेबीटी के 215 पदों के लिए साक्षात्कार दो मार्च को होंगे। शास्त्री के 196 पदों के लिए इंटरव्यू तीन मार्च, स्टाफ नर्स के 47 पदों के लिए साक्षात्कार चार मार्च, फार्मासिस्ट (आयुर्वेदा) के 24 पदों तथा फार्मासिस्ट (एलोपैथी)के लिए इंटरव्यू सात मार्च को आयोजित किए जाएंगे।

टीजीटी आट्र्स 61 पदों के लिए साक्षात्कार आठ, टीजीटी नॉन मेडिकल के 40 तथा टीजीटी मेडिकल के 44 पदों के लिए नौ, कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के 170 पदों के लिए दस, ड्राइंग मास्टर के 96 पदों के लिए 11, भाषा अध्यापक के 92 पदों के लिए 14 मार्च, पीजीटी(मैथ) के सात और पीजीटी फिजिक्स के दो पदों के लिए 15, पीजीटी (कामर्स) के 49 के लिए 16, पीजीटी (हिंदी) के दस पदों के लिए 17 मार्च, पीजीटी(इंग्लिश) के तीन पदो के लिए 19 मार्च, पीजीटी (राजनीति शास्त्र) के छह पदों के लिए 24, पीजीटी (इतिहास) के सात पदों के लिए 25, पीजीटी (इकोनोमिक्स) के तीन पदों के लिए 26, बस चालक (एचआरटीसी) के 66 पदों के लिए 28, कंडक्टर (बस) के 99 पदों के लिए 29, जूनियर ड्राफ्टसमैन (इलेक्ट्रिकल) के 16 तथा जूनियर ड्राफ्टसमैन (सिविल) के आठ पदों के लिए 30 तथा जेओए अकाउंटस के 42 पदों के लिए इंटरव्यू 31 मार्च, को होंगे। 18 अप्रैल को एनिमल हसबेंडरी अटेंडेंट का एक, असिस्टेंट स्टोर कीपर के दो, असिस्टें केमिस्ट के छह, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल का एक, कम्प्यूटर असिस्टेंट के चार, डाटा एंट्री आपरेटर का एक, फूड सेफ्टी आफिसर का एक, ग्रुप इंस्ट्रक्टर (कांटे्रक्ट) का एक, गु्रप इंस्ट्रक्टर (रेगुलर) का एक, गु्रप इंस्ट्रक्टर दो, जेई (सिविल) के 15, जेई (इलेक्ट्रिकल) के आठ, जेई (मेकेनिकल) के तीन, जूनियर ऑडिटर का एक, जूनियर इंजीनियर एन्वायरनमेंटल के तीन, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट का एक, जूनियर टेक्निशियन (लेबोरेटरी) का एक, जेटीओ ग्रेड-दो (सिविल) का एक, जेटीओ- ग्रेड दो (मेकेनिकल) के चार, जूनियर कोच के छह, जूनियर एन्वायरमेंटल इंजीनियर का एक, जूनियर ऑफिसर के दो, लैब असिस्टेंट के 12, लेजर कीपर के छह, मार्केट सुपरीवाइजर का एक, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड-दो के दो, ओटीए के 14 पदों पर भर्ती होगी।

19 अप्रैल को पीईटी के 24, पेट्रोल पंप अटेंडेंट का एक, फिजियोथेरेपिस्ट का एक, पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड-दो के दो भरे जाएंगे। 20 अप्रैल, 2022 को पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड एक का एक, पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड दो के तीन, रेडियोग्राफर के दस, सेनिटरी इंस्पेक्टर का एक, सेरीकल्चर इंस्पेक्टर के पांच, स्किलड ग्राफ्टर का एक, स्पेशल एजुकेटर (एमआर) का एक, सुपरीवाइजर का चार, सर्वेयर के तीन, टेक्निकल सुपरिटेंडेट के दो, वर्कशाप इंस्ट्रक्टर फिटिंग का एक पद भरा जाएगा।

जेओए (आईटी) स्टेनो एंड क्लर्क के लिए भी अलग से तिथियां तय की गई हैं। दो मई को कुल्लू कांगड़ा, चार मई को मंडी, किन्नौर, लाहुल एंड स्पीति के पूर्व सैनिकों के इंटरव्यू होंगे। पांच मई को हमीरपुर तथा ऊना व छह मई को सिरमौर व शिमला और सात मई को बिलासपुर और सोलन के पूर्व सैनिकों के साक्षात्कार होंगे।

साक्षात्कार के लिए 31 दिसंबर, 2021 तक के पूर्व सैनिक योग्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!