
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (05 फ़रवरी) शिमला में गत गुरुवार और शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी से बंद हुई सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। शनिवार सुबह मौसम साफ होते ही प्रशासन जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही सुचारू करने में जुट गया। सड़कों और अन्य मुख्य मार्गों को आधुनिक मशीनरी और कामगारों की सहायता से खोला जा रहा है। देर शाम तक कई महत्वपूर्ण सड़कें और संपर्क मार्ग यातायात के लिए खोल दिए गए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि शिमला शहर के विभिन्न इलाकों में नगर निगम और लोक निर्माण विभाग यातायात बहाल करने के लिए प्रयासरत है। शिमला शहर में नगर निगम की सात जेसीबी और दो रोबोट मशीनों की सहायता से सड़कों से बर्फ हटाया जा रहा है। साथ ही लोक निर्माण विभाग की चार जेसीबी और दो रोबोट मशीनों को इस कार्य में लगी हैं। शहर में लगभग सभी प्रमुख सड़क मार्गोंं पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में लोक निर्माण विभाग की 11 जेसीबी बर्फ हटाने में लगाई गई है। इसके अतिरिक्त एनएच डिवीजन के दो डोजर्स और एक रोबोट मशीन से भी बर्फ हटाई जा रही है।
राजधानी के अतिरिक्त पूरे शिमला जिले में सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लगभग 150 मशीनें काम में लगी हुई हैं। उपमंडल ठियोग में लोक निर्माण विभाग की पांच जेसीबी, दो रोबोट मशीनों और एक डोजर की सहायता ली जा रही है। इसके अलावा एनएच डिवीजन के तीन डोजर और दो जेसीबी मशीनें भी बर्फ हटा रही हैं।
