
बाघल टाइम्स नेटवर्क
चम्बा जिला के तीसा उपमंडल की खजुआ पंचायत में कथित तौर पर मामूली कहासुनी से गुस्साई पत्नी ने पति के उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।पीडि़त पति को सिविल अस्पताल तीसा और मेडिकल कालेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने आग से झुलसे पति के बयान पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
बर्फबारी के कारण घटना से जुड़े पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए तीसा पुलिस थाना से एक टीम आज (शनिवार)को मौके के लिए रवाना होगी। इसके बाद ही घटना की सही वास्तविकता से पर्दा हट पाएगा।फिलहाल इस घटना को लेकर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार खजुआ पंचायत के गोहटा गांव के चैनलाल का अपनी पत्नी संग किसी बात को लेकर तू-तू- मैं- मैं हो गई। इसी दौरान गुस्से में पत्नी ने घर में पड़ा पेट्रोल का कैन चैन लाल पर छिड़कर आग लगा दी। चैनलाल के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंच गए। उन्होंने तुरंत चैनलाल के कपड़ों को भड़की आग को बुझाने के साथ ही उसे तीसा अस्पताल पहुंचाया।
उधर सूचना मिलते ही तीसा पुलिस थाना से भी एक टीम सिविल अस्पताल तीसा पहुंच गई। जहां पुलिस ने चैनलाल के बयान दर्ज कीए । इस घटना में चैनलाल को करीब 35 फीसदी जल चुका है। उधर, एसडीपीओ सलूणी आईपीएस मंयक चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की वास्तविकता जानने के लिए पुलिस टीम को मौके पर जाने के आदेश दे दिए गए हैं।
