बाघल टाइम्स नेटवर्क
पड़ोसी राज्य पंजाब में बढ़ रही चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर हिमाचल पुलिस प्रशासन ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। जिला बिलासपुर के साथ लगती पड़ोसी राज्य पंजाब के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं।
वहीं, सीमाओं पर एएसपी, डीएसपी स्तर का एक अधिकारी हर रोज पुलिस जवानों के साथ डयूटी देगा। हर रोज तमाम गतिविधियों पर इस अधिकारी द्वारा नजर रखी जाएगी।यह बात बुधवार को बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीजीपी संजय कुंडू ने कही।

उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य के अलावा अन्य पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश के पुलिस अधिकारी व जवान ड्यूटी देंगे। उन्होंने कहा कि पांच राज्य में होने वाले चुनावों में प्रदेश पुलिस की दस कंपनियां जाएंगी। इसमें करीब एक हजार पुलिस कर्मी, अधिकारी शामिल हैं। इसके लिए यह पुलिस कंपनियां 14 फरवरी को रवाना होंगी।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर प्रदेश से आईपीएस सौम्य, आईपीएस दिवाकर शर्मा उतराखंड में चुनावी डयूटी देंगे। बता दें कि पड़ोसी राज्य पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होंगे। जिला बिलासपुर में इसके लिए पुलिस द्वारा सीमा पर नौ नाके लगाए गए हैं। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जिला के तहत थाना स्वारघाट, कोट, नयनादेवी पंजाब के साथ लगते हैं। इस दौरान उपायुक्त पंकज राय, डीआईजी मधूसूदन, एसपी एसआर राणा, एएसपी अमित शर्मा, डीएसपी राजकुमार भी मौजूद थे।
