बाघल टाइम्स नेटवर्क
धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सीमेंट के दाम कम करके लोगों को राहत दी जाएगी। इसके लिए सप्ताह के भीतर विशेष बैठक होगी। बैठक में चर्चा के बाद सीमेंट के दाम कम किए जाएंगे।
इसके अलावा सरकार हिमाचल परिवहन निगम की बसों में 300 नए ड्राइवर भर्ती करने जा रही है। मार्च में प्रदेश में 205 नई बसों का बेड़ा जोड़ा जाएगा। सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
