
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (02 फरवरी)
शिमला जिले की तहसील नेरवा की ग्राम पंचायत पुजारली के किरी जंगल में काम करते समय चीड़ का सूखा पेड़ गिरने से एक महिला मजदूर और उसके तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गई ।
घटना के बाद महिला और बच्चे को घायल अवस्था में मंगलवार देर रात अस्पताल पहुंचाया गया।

लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 28 वर्षीय रिता देवी पत्नी राजेश कुमार गांव देवठ डाकघर व तहसील बरोट जिला कांगड़ा और उसके तीन साल के बेटे जितेश की मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि वन निगम के ठेके दार की ओर से
चीड़ के सूखे पेड़ों को काटने का काम चला हुआ है। वंही चीड़ का सूखा पेड़ तेज हवा चलने के कारण अचानक गिर गया। वहीँ मां-बेटा खाना खा रहे थे। और दोनों के उपर ही यह पेड़ गिर गया।
