
बाघल टाइम्स नेटवर्क
23 जनवरी// सड़कों का निरीक्षण कर उनकी सही रिपोर्ट तैयार करने की एवज में विजिलेंस की टीम ने बिलासपुर में एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट तैयार कर रहा था। विजिलेंस को सूचना मिली कि अधिकारी ने सड़कें बनाने वाले ठेकेदारों को सड़क निर्माण की सही रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत ली है। उसके बाद जांच एजेंसी ने केंद्रीय अधिकारी पर नजर रखी।

डीएसपी विजिलेंस संजय की टीम ने यह जानकारी एकत्रित कि वह कहां ठहरा है इसके पश्चात टीम को जानकारी मिली कि अधिकारी एक निजी होटल में ठहरा है टीम ने होटल मे दबिश देकर अधिकारी के पास से 2.16 लाख रुपये कैश बरामद किया।
उधर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, तथा कोर्ट में पेश कर उसे 27 जनवरी तक रिमांड पर लिया है।
