
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 जनवरी) कोलका उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत कोटली में कोलका महिला मंडल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान उमा देवी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।
वार्ड सदस्य सविता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वछता अभियान के चलते गांव के आसपास कूड़ा कचरा एकत्र किया गया तथा रास्तों की सफाई भी की गई, महिलाओं ने ग्रामीण तथा आसपास के गांव के लोगों से अपील की कि रास्तों में कूड़ा कचरा ना डालें तथा प्लास्टिक का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा को खुले में डालने से इसे जानवर खाते हैं तथा जिस कारण वह अक्सर बीमार हो जाते हैं।
इस मौके पर सचिव- शांता देवी , लीला, चिंता, लता, मोनिका, तारा, संतोष, रमा, सुनीता, आरती, उमा, नर्वदा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहे।
