
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10जनवरी) हिमचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक समुदायक भवन अर्की में खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहें।
इस मौके पर स्व योगेश चंद्र चतुर्वेदी ,उर्मिल राणा ,बलदेव गुप्ता व अमर सिंह पाल के निधन पर दो मिनटों का मौन रख कर उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना की ।
इसके पश्चात प्रस्ताव पास किया कि जो हाल में ही सरकार ने अठाईस प्रतिशत डी ए दिया है उसे पंजाब की तर्ज पर इक्ततिस प्रतिशत किया जाए ।पेंसनरो को भी रिवीजन शीघ्र किया जाये ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके ।
पेंशनरों ने सरकार से अनुरोध किया कि पिछले चिकित्सा बिलों का भूगतान जल्दि किया जाए ।

इस अवसर पर श्यामचंद गुप्ता , गोपाल चंद गुप्त ,लीला शंकर शर्मा ,रत्न सिंह कंवर,शशि सोनी ,पवन गुप्ता ,दौलत राम ,नर्वदेश शर्मा ,रमेश वर्मा ,मदन शर्मा ,लेख राम पाल् ,तथा लेख राम शर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया
