
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 जनवरी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की स्वयंसेवि(NSS) छात्रा आकांक्षा ने जिला ऊना के विद्यालय गोंदपुर (बनेरा) में एन एस एस शिविर में भाग लिया। शिविर में प्रदेश की करीब चार सौ छात्राओ ने भाग लिया।विद्यालय प्रधानाचार्य लाल चन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र परेड के लिए हुआ है।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए होनहार छात्रा के माता – पिता व विद्यालय परिवार को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने एन एस एस स्कूल अधिकारी मोनिको चौधरी के प्रयासों की भी सराहना की ।

प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा की इस उपलब्धि से अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिली है उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिक्षा खेलकूद गतिविधियों में अब्बल रहता है तथा विद्यालय क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहा है ।
