
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 जनवरी) सोमवार को ठेकेदार एसोसिएशन(जल शक्ति विभाग) अर्की की बैठक प्रधान माधोराम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश एसोसिएशन के आदेशनुसार जब तक सरकार और ठेकेदार एसोसिएशन के मध्य एम फार्म की समस्या को लेकर बातचीत चल रही है तब तक निर्माण कार्य बन्द नहीं किये जायेंगे।
.

शर्मा ने कहा कि एम फार्म के चलते ठेकेदारो के बिल दिवाली से लेकर लम्बित पड़े है जिस कारण ठेकेदारो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर सुदर्शन सिंह , ऋषि देव शर्मा , राजेन्द्र रावत , टेक चंद सारथी, अनुपशर्मा ,ओमप्रकाश भारद्वाज , कामेश्वर शर्मा , गोपाल , चेतन, लेखराज शर्मा , दिलाराम बुद्धिसिंह ,राजेश चौहान , निशान्त गुप्ता , भुवनेश्वर आदि मौजूद रहे।
