
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (10 जनवरी) नालागढ़ के ढाणा से वीरवार की रात्रि को एक ट्रक ढाबे से गायब हो गया था जिसे नालागढ़ के दभोटा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गई टीम ने पंजाब के लुधियाना से बरामद कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोपी लुधियाना निवासी अमनप्रीत उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक नालागढ़ के ढाणा से वीरवार की रात्रि को सुरमुख सिंह का ट्रक उनके ही ढाबे से गायब हो गया था। लुधियाना निवासी अमनप्रीत ऊर्फ सन्नी ने ट्रक को रातोंरात लुधियाना पहुंचा दिया और इसे कबाड़ी को बेचने की तैयारी कर ली थी। सही समय पर नालागढ़ के पूर्व जिप सदस्य ने पंजाब पुलिस को बुलाकर ट्रक को कबाड़ में जाने से रोक लिया।
नालागढ़ के दभोटा चौकी प्रभारी विजय कुमार की टीम ने चोरी हुए ट्रक और आरोपी को गिरफ्तार कर नालागढ़ लाया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 12 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एएसपी नरेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
