
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (09 जनवरी) हिमाचल प्रदेश अध्यापक प्राध्यापक संघ की बैठक रविवार को छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में राज्य अध्यक्ष हुक्म चन्द गौत्तम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे।
सर्वप्रथम बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे रमेश कुमार प्रवक्ता इतिहास रावमापा खेड़ा नानोवाल(नालागढ़) को अध्यक्ष,सुनील कुमार प्रवक्ता हिंदी रावमापा कुण्डलु(नालागढ़) को सर्व सम्मति से सचिव चुना गया। इसी कड़ी मे धर्मपाल रावमापा नँद को कोषाध्यक्ष,कमलेश ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,रविनन्दन शुक्ला को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संघ के सभी सदस्यों का नई जिम्मेवारी सौम्पने को लेकर धन्यवाद किया तथा एकजुटता से संघ के कार्यो को करने की बात कही।
इसके पश्चात बैठक में निर्णय लिया गया कि 2003 से पहले नियुक्त सभी अध्यापकों व प्राध्यापकों को पुरानी पेंशन में शामिल करने बारे सरकार से मांग की जाए।
