
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 जनवरी) प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न पाल ने ग्राम पंचायत बागा के करोग में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागा उप स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा बढ़ा कर पी.एच.सी. कर दिया गया जिससे इस क्षेत्र के लोगों को अब घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी।
.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की ओर प्राथमिकता दे रही हैं । उन्होंने कहा कि मांगल क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने लोगों की जन शिकायतों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिया और कहा कि जो भी समस्याएं ग्रामीणों द्वारा रखी गई हैं उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में न लें और सरकार द्वारा कोविड नियमों का सख्ती से पालन करे।
