दीपशिखा मिस और मुकुल भारद्वाज बने मिस्टर फ्रेशर, आस्था कालेज आफ एजुकेशन में फ्रेशर पार्टी व नववर्ष समारोह का आयोजन 


बाघल टाइम्स

कुनिहार ब्यूरो (08 जनवरी)  आस्था कालेज आफ एजुकेशन हाटकोट कुनिहार के बीएड कालेज में नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी व नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया। दो चरणों में आयोजित इन कार्यक्रमों में सर्वप्रथम कालेज में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात् सभी ने नववर्ष-2022 का स्वागत करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां पेश की।
कालेज प्रवक्त जयपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें प्रगति एवं निकिता ने पंजाबी नृत्य, किरन व मनीषा ने पंजाबी गिद्दा, मुस्कान ने एकल नृत्य, अभिमन्यु ने एकल नृत्य और मुकेश ने रैप प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

इस दौरान नए प्रशिक्षुओं के लिए मिस व मिस्टर फ्रेशर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। प्रतियोगिता में दीपशिखा को मिस और मुकुल भारद्वाज को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। इसके अतिरिक्त शुभम भारद्वाज व अनीता को फस्र्ट रनर-अप और वर्षा को मिस व देवेंद्र को मिस्टर पर्सनेलिटी चुना गया। दूसरे चरण में कालेज के सभी प्रशिक्षुओं ने मिलजुल कर नववर्ष-2022 का स्वागत किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इसमें भावना एवं ग्रुप का हरियाणवी नृत्य, नीलम का एकल नृत्य, श्रद्धा एवं ग्रुप की पहाड़ी नाटी, मिनाक्षी एवं ग्रुप का पंजाबी नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

समारोह में कालेज के प्राचार्य डा. कश्मीर सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं व अध्यापकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उप प्रधानचार्य किरण, प्राध्यापक शिवानी, अमिता, छाया, अरूण, मनीषा, आशा, लवली सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!