भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ की मांगों पर 1 माह में संज्ञान लेने और आवश्यक कार्यवाही करने के मुख्यमन्त्री ने दिये आदेश: दियेब्रह्म नंद


बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (04जनवरी)  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा मंगलवार को भारतीय राज्य पैंशनर्ज महा संघ को वार्ता के लिये शिमला बुलाया गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्म नंद के नेतृव में महा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री के सचिवालय कार्यालय में बैठक में भाग लिया तथा संघ द्वारा सरकार को सौपे गए मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की।

पेंशनरों की मुख्य मांग में 65,70,75 वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मूल पैंशन में जोड़े जाने, छटे वेतनमान को इस वर्ग को जारी किए जाने,सयुंक्त सलाहकार समिति का गठन किये जाने,कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने, पथ परिवहन निगम के सेवा निवृत्त कर्मचारियों की मासिक पैंशन का स्थायी समाधान आदि प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने शालीनता व गंभीरता से मांगो पर वार्ता कर बैठक मे उपस्थित मुख्य सचिव को उपरोक्त मांगों पर 1 माह में संज्ञान लेने और इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिये। मुख्य सचिव ने पैंशनरो के लिए छटे वेतनमान को आगामी मास में मंत्री मंडल में मंजूरी को रखे जाने की बात कही औऱ अन्य मांगो पर शीघ्र उचित कार्यवाही किये जाने को कहा।

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पैंशनरो की उचित मांगो के प्रति गंभीर है तथा उन्हें पूरा करने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, महा मंत्री इन्द्र पाल शर्मा,केसी,शर्मा,अतिरिक्त महा सचिव सुभाष पठानिया,सदस्य आरके धीमान,जिला हमीरपुर के अध्यक्ष आरपी शर्मा,महा सचिव महिंदर सिंह ,चेत राम तनवर, एनजीओ,के पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!