
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (05जनवरी) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ओम प्रकाश पुत्र लाल राम शर्मा गांव कुनकुणु डा0 नवगांव (अर्की) ने पुलिस को दी शिकायत मैं बताया है कि यह अपने घर से काम पर जा रहा था कि अचानक हीरा लाल गांव गोदन डाँ0 पारनु ,(अर्की) ने इसके साथ मारपीट की जिससे इसके मुँह, होंठ, दाँत पर चोटे आई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
