
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (04जनवरी) सोलन के शमलेच से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना का मामला सामने आया है। घटना में वाहन सड़क से करीब 200 फ़ीट नीचे खाई में अनियंत्रित हो कर गिर गया। दुर्घटना सुबह करीब 3 बजे की है जानकारी के अनुसार बोलेरो कैम्पर HP26 A-2996 में 3 लोग सवार होकर जा रहे थे तभी टनल के सोलन से काल्का जाते हुए दूसरे छोर पर अनियंत्रित होकर गाड़ी पास पलट गई। जिसमें किन्नौर के नीरू निचार निवासी दो लोगो को गहरी चोटें आई। हादसे मे आशीष 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 19 वर्षीय अंकु को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी ने सड़क किनारे लगी रेहडी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जबकि तीसरा व्यक्ति ठीक बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी जैसे ही 108 के ईएमटी याकूब और पायलट मोहन को मिली तो वो घटना स्थल पर पहुंचे व उन्हें अस्पताल ले गए।
मौके पर प्रत्यदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गया था जबकि दूसरा गाड़ी के नीचे दबा हुआ था। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया।
