
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (03जनवरी) राज्य एनजीओ फेडरेशन के अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर के नेतृत्व में जेओए (आईटी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकत की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनकी नियुक्ति पर कोई दखल न दिया जाए। क्योंकि वह लोग पहले ही दूसरी नौकरी छोड़कर जेओए आईटी के पद पर नियुक्त होकर सेवाएं दे रहे हैं।
उधर मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के मामले पर चीफ सेक्रेटरी को इस बारे प्राथमिकता पर कोई हल निकालने को कहा है।

गौरतलब है कि पोस्ट कोड 556 में 1156 पदों के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन नियमों के अनुसार केवल 596 को ही नियुक्ति मिली थी अब हाई कोर्ट ने फिर से मेरिट री कास्ट करने को कहा है जिससे इन कर्मचारियों की नौकरी पर भी असर पड़ सकता है।
.
