शुक्रवार (कल) किन हिस्सों में रहेंगी बिजली बाधित

बाघल टाइम्स अर्की ब्यूरो (30दिसंबर)
विद्युत् उपमंडल अर्की के सहायक अभियंता ई ० रविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले 33 के.वी. अर्की के रख रखाव हेतु अर्की ( लोकल ) शालाघाट , बातल / मांझु , गलोग फीडर की विद्युत आपूर्ति कल 31.12.2021 को दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने लोगो से सहयोग कि अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!