
बाघल टाइम्स नेटवर्क
विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली हिमाचल की टीम का ऊना में जोरदार स्वागत किया गया। बीते रविवार को कैप्टन ऋषि धवन की अगुवाई में हिमाचल ने फाइनल में पांच बार के चैंपियन रहे तमिलनाडु को 11 रन से हरा दिया था।
विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम का मंगलवार को ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ऊना पहुंचने पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से पूरी टीम का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष मदन पुरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। बीते रविवार को कैप्टन ऋषि धवन की अगुवाई में हिमाचल ने फाइनल में पांच बार के चैंपियन रहे तमिलनाडु को 11 रन से हरा दिया था।
जानकारी के अनुसार प्रदेश की टीम 1985 से रणजी ट्रॉफी में खेल रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश की टीम ने 36 साल बाद किसी बड़ी प्रतियोगिता को जीतकर हिमाचल का मान बढ़ाया है।

.
