
बाघल टाइम्स
मंडी ब्यूरो (27दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर कांगणीधार पहुंचा तो मंडी शहर में जगह-जगह मौजूद लोगों ने नारे लगाकर स्वागत किया। 11 बजकर 50 मिनट पर पीएम मोदी रैली स्थल पर पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उनके साथ रहे। पीएम मोदी ने 11 विभागों की प्रदशर्नियों का अवलोकन किया। 12 बजकर 14 मिनट पर पीएम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मंच पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी का स्वागत हिमाचली टोपी और शॉल पहना कर किया।

सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम को ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए सांकेतिक ईंट भेंट की। इस दौरान उद्योग विभाग द्वारा लघु चलचित्र हिमाचल की यात्रा प्रस्तुत की। उसके बाद 12 बज कर 47 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा मंच पर पहुंचे, उसी वक्त नारे लगने लगे कि एक बार मोदी जी, बार-बार मोदी जी।
जनसभा के लिए बनाए गए विशाल मंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को शॉल और टोपी भेंट की। जब मुख्यमंत्री शॉल भेंट कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री मुस्कुराते हुए शॉल के विषय में सीएम से बात करते नजर आए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सात फुट ऊंचा और करीब 25 किलो वजनी त्रिशूल भेंट किया।
