
बाघल टाइम्स
मंडी ब्यूरो (27दिसंबर) हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भाग लेने के लिए एक लाख से अधिक लोग मंडी पहुंचे। हालांकि रविवार को खराब मौसम के कारण लोगों को हल्की सी मायूसी जरूर हुई होगी, लेकिन सोमवार को खिली धूप और साफ आसमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुनने के लिए लोगों को पड्डल मैदान की ओर खींच लाए।

जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए सुबह नौ बजे से ही लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। और तो और, मौसम साफ होने से लोगों में अधिक से अधिक जोश देखने को मिला। पड्डल मैदान में हिमाचली वाद्य यंत्रों की धुनें गूंज रही थीं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर यहां पहुंचने लगे।
पीएम मोदी की इस जनसभा को सफल बनाने के लिए जनजातीय जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा का भरमौर, किलाड़ समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों से लोग रविवार को ही मंडी पहुंच चुके थे। पीएम मोदी की जनसभा के लिए यहां 50 हजार कुर्सियां लगाई थी, जो 10 बज कर 50 मिनट पर ही पैक हो गईं। बावजूद इसके यहां पहुंचे लोग उत्साहित होकर सड़क से भी पीएम मोदी को सुनने के लिए खड़े रहे।

यहां पहुंची महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के चेहरे पर मुस्कान ने जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल पर चार चांद लगा दिए। रैली स्थल की ओर पैदल चल रही सैंकडों महिलाएं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित मंडयाली लोकगीत गाती दिखीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर कांगणीधार पहुंचा तो मंडी शहर में जगह-जगह मौजूद लोगों ने नारे लगाकर स्वागत किया।