
बाघल टाइम्स
ब्यूरो (मंडी) (27 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल द्वारा प्रदेश के मंडी जिले के पड्डल मैदान में आज राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ । भाजपा की इस रैली में जमकर भीड़ उमड़ी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 11,000 करोड़ रुपये की सौगात दी। पीएम ने 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास किया।
उधर प्रधान मंत्री मोदी ने रैली मे हजारों लोग पड्ल मैदान तक ही नहीं पहुँच पाए।
रैली शुरुआत करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हम भी मंडी को यूपी के काशी की तरह विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।

.
