अर्की के विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रमो का आयोजन


imagea

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (23 दिसंबर )   अर्की उपमडल के विभिन्न विद्यालयो मे आज शिक्षा संवाद कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इसी के चलते रा व मा वि मान्झू , रा व मा वि दाड़लाघाट, रा व मा वि अर्की , भूमती सहित अन्य विद्यालयो में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिभावकों के साथ बच्चों की परीक्षा परिणाम पर चर्चा और कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों द्वारा मोबाईल फोन के सही तरह से उपयोग के बारे तथा पाठशाला में वोकेशनल पाठ्यक्रम शुरू करने के बारे में भी चर्चा की गई ।
इसके अलावा बच्चों को नशे की आदत से दूर रखने के बारे में भी बताया गया ।

इसी कड़ी में रा व मा वि माँझू मे की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय में वाणिज्य संकाय की कक्षायें आरम्भ करने के लिए अभिभावक एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य मुख्यमन्त्री से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन देंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत पलोग के उप – प्रधान तिलकराज द्वारा विद्यालय में लगने वाले डंगे हेतु पंचायत द्वारा धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया बैठक के अभिभावक सहित अन्य लोगों की उपस्थिति को लेकर प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया । नन्दलाल , लता शर्मा , वीना चौहान , निशा मीना , आशा , प्रभा सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!