
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21 दिसंबर) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत एक विद्यार्थी का रास्ता रोकने तथा जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव पहलेजेरी डाकघर धुन्धन के एक युवक ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि यह एक प्राइवेट स्कूल मेे 11वीं कक्षा का विद्यार्थी है। विद्यालय से छुट्टी होने के पश्चात जब वह स्कूल से घर की तरफ आ रहा था तो कुछ युवकों ने इसका रास्ता रोका और इसके ऊपर लोहे की रॉड से टांगों और बाजू में मारा जिससे इसे चोटेे आई है। तथा इसे जान से मारने की धमकी दी ।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
