
बाघल टाइम्स नेटवर्क
21 दिसंबर/ पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत सनाना गांव में 19 वर्षीय बीटेक छात्र ने 12 बोर की बंदूक से खुद गोली मार ली। इससे छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।। पुलिस के मुताबिक रोहित विशाल पुत्र रमेश शर्मा, गांव सनाना, डाकघर संधू ने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या का मामला पाया है और आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

.
