
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21दिसंबर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक युवक को 3.53 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कंडाघाट कोर्ट में पेश कर उसे14 दिन के जुडिशल रिमांड पर भेज दिया गया है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी परमेश कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी गश्त पर थे इस दौरान चम्यावल मार्ग की तरफ से एक युवक
हितेंद्र सिंह (पुत्र) अनंत राम गांव कयार , सुझाईला(अर्की) गाड़ी मे बैठा था और गश्त टीम को देखकर घबरा गया और अपनी गाड़ी मोड़ने लगा ।
जब इसकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो किया तो गाड़ी के डैशबर्ड से 3.53 चिटटा बरामद हुआ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उन्होंने बताया कि कंडाघाट न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया जहां उसे 14 दिन के लिए जुडिशल रिमांड पर भेज दिया गया है।
