
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हमीरपुर मे एक 12 वीं के छात्र द्वारा अध्यापक को थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है । मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत पड़ते सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल में बतौर वोकेशनल कोर्स के अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहे शख्स ने 12 वीं कक्षा के छात्र को स्कूल परिसर में फोन लाने हेतु आपत्ति जताते हुए डांट दिया ।
इस पर छात्र अपने परिजनों को लेकर स्कूल पहुंच गया । इसके बाद उसने अपने शिक्षक पर हाथ उठा दिया । इस दौरान दोनों के मध्य इतनी कहासुनी हुई कि बात मारपीट पर आ पहुंची ।
मामला गरमाते देख स्कूल प्रबंधन दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने में जुट गए । वहीं , जब तक पुलिस स्कूल पहुंची तब तक प्रबंधन द्वारा मामले को शांत करवा दिया गया था । जानकारियों की मानें तो थप्पड़ मारने वाला छात्र उदंड स्वभाव का है ।
उधर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं मिली है , लेकिन स्कूल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी । उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो यह सही नहीं है । छात्रों को अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए ।
