कुल्लू – मनाली के सोलंगनाला में दो मकान जलकर राख, जिंदा जला व्यक्ति


image

बाघल टाइम्स नेटवर्क

16 दिसंबर//   मनाली के सोलंगनाला में एक साथ दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। इसमें एक व्यक्ति की भी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक नेपाली मूल का है। अग्निकांड में दो बाइकें भी जल गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारबुधवार देर रात को उधे राम /पुत्र खूब राम और बाल राम पुत्र / उत्तम चंद के मकान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक दोनों मकानों में दो-दो कमरे थे। बाल राम के मकान के कमरे में दो बाइकें थी, जबकि दूसरे कमरे में नेपाली व्यक्ति गोपाल (24) सोया था। नेपाली सोलंगनाला में विश्वास निवासी डगडीन दत्तल कॉलोनी जिला जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल की चाय-कॉफी की दुकान में कभी-कभी काम करता था। नेपाली बाल राम के स्टोर में रात को अचानक आकर सो गया।

इसी दौरान रात के समय मकान में आग लग गई। इससे अंदर सोया नेपाली जिंदा जल गया। हालांकि आग की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मचारियों ने गोपाल नेपाली का जला हुआ शरीर पाया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि आग के लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!