
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16दिसंबर) नगर पंचायत की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो लोग कुड़े के समय पर पैसे नहीं दे रहे उन लोगों को इस ( दिसंबर)माह के अंत तक का समय दिया गया है कि वह बकाया राशि जमा करवा दे । अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि टी.सी. पी. विभाग को पत्र लिखा जाए कि नगर में टी.सी.पी. के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि नागरिक चिकित्सालय के समीप लगी थापर की प्रतिमा वाले स्थान का नाम शहीद विजयन्त थापर चौक किया जाए तथा इस बारे प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया।
बैठक में विभिन्न विकास कार्यो को लेकर भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि वार्ड नबर 2 में बारा व वार्ड नबर 7 में एबुलैंश रोड़ बनाया जाएगा जिसके लिए धन राशि का प्रावधान किया जा रहा हैं ।
बैठक में इस बात पर चिन्ता प्रकट की गई कि अर्की अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों के पद रिक्त पड़े हैं जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं । सरकार से मांग की गई कि अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों के रिक्त पद भरे जाए। बैठक में नगर में प्रस्तावित खेल मैदान के निर्माण के लिए मुयमंत्री जय राम ठाकुर व राय सभा सांसद आन्नद शर्मा को धन राशि दिए जाने बारे प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई तथा पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सचिव अभिनव शर्मा, उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, भारती वर्मा,निर्मला देवी, धर्मपाल शर्मा, रूचिका गुप्ता, जे.ई. सुशील कौंडल,कनिष्ठ सहायक रामकरण वर्मा तथा सफाई पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार ने भी भाग लिया।
