
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (14 दिसंबर) शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप बनकर 1 लाख 51 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिसने खुद को सांसद बताकर उद्द्योगपति को फोन किया। कॉलर ने माइक्रोटैक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के सीएमडी सुबोध गुसा को फोन किया। कॉलर ने खुद को सांसद सुरेश कश्यप बताया। अज्ञात व्यक्ति ने सीएमडी को कहा कि सोलन में मंदिर निर्माण, भंडारे व जागरण के लिए एक लाख 5 हजार की
डोनेशन दे दे। सीएमडी सुबोध गुसा ने 13 दिसंबर 2021 को कॉलर द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर में राशि ट्रांसफर कर दी। इसके
बाद गुसा ने सांसद को संपर्क किया तो एमपी ने कोई भी कॉल करने से इंकार किया।
धोखाधड़ी का मामला परवाणु में बालाजी पावरट्रोनिक्स के सिक्योरिटी हैड लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) कर्नल धर्मपाल ने दर्ज करवाया है। एसपी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है
.

.
