
बाघल टाइम्स
धर्मशाला ब्यूरो (12दिसम्बर) 2022 में कांग्रेस सरकार बनेगी तो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। डंगोह खास के रविदास मंदिर के प्रांगण में रविवार को कांग्रेस की जनसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर हमला बोला। मुकेश ने कहा कि जयराम सरकार पुरानी पेंशन देने से टल रही है। इसीलिए कमेटी बनाने की बात कही जा रही है। कहा कि बुढ़ापे में कर्मचारियों को पेंशन मिलना जरूरी है
अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार 500 करोड़ हेलिकॉप्टर पर खर्च रही है, लेकिन कर्मचारियों का हक नहीं दे रही। ऊना में खनन और रेत माफिया का बोलबाला है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर स्वां नदी में आम जनता को मुफ्त रेत उपलब्ध करवाया जाएगा।

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए और जेसीसी की बैठक हुई। जिसकी वजह सिर्फ उपचुनाव में चारों सीटों का हारना है। प्रदेश सरकार नॉन परफॉर्मर है। सरकार ने प्रदेश के चार साल बर्बाद कर दिए। जनता इन्हें नकार चुकी है, लेकिन सरकार के पास नैतिकता नहीं बची है। इसीलिए कुर्सी से चिपकी हुई है। उन्होंने करुणामूलक भर्ती के नाम पर 5000 युवाओं को ना-नुकर करने पर भी सरकार को घेरा।
कहा कि पहली बार हुआ कि पुलिस कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर हुए हैं। मुकेश पूर्व विधायक राकेश कालिया की पीठ भी थपथपा गए। पूर्व विधायक राकेश कालिया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणवीर राणा, ब्रजेश डोगरा, सुरेंद्र ठाकुर, रमन जसवाल, मनु शारदा, अनिता ठाकुर, विजय ठाकुर, रिशव कहोल, अमन ठाकुर, नरेश वर्धन और वेद पराशर मौजूद रहे
