
बघाल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (04 दिसम्बर) शिमला के जंगल से एक नाबालिग छात्रा घायल हालत में मिली है।
पुलिस को शुक्रवार देर रात जंगल में छात्रा के बारे में सूचना मिलने के पश्चात उसे गंभीर हालत में शिमला के आईजीएमसी में भर्ती करवाया है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि लड़की ने सुसाइड का प्रयास किया होगा । उधर पुलिस अभी इस बारे में कुछ कहने से इंकार कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, शिमला के एक स्कूल में यह 13 साल की नाबालिग पढ़ती है. मल्याणा के जंगल में लोगों ने इसे घायल हालत में देखा. स्थानीय लोगों ने फौरन सूचना पुलिस को दी। जिसके फौरन बाद पुलिस गंभीर हालत में नाबालिक लड़की को उपचार के लिए आईजीएमसी ले गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग को सिर और बाजू में चोट आयी है।
