
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (02 नवम्बर) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत शटरिंग में इस्तेमाल होने वाली लोहे की प्लेटें गुम होने का मामला दर्ज हुआ है । राजेंद्र पाल शर्मा निवासी बरड़ डाकघर सुनाहणी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लोक निर्माण विभाग में बतौर ठेकेदार काम करता है । उसने कंधर समत्याड़ी सड़क पर पुल निर्माण का ठेका ले रखा है । 28 नवंबर को वह दिन में स्वयं काम की देखरेख करने गया था शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्माण कार्य पर लगे व्यक्ति छांगूराम व राजकुमार ने सुबह उसे फोन पर बताया कि लोहे की 97 प्लेटें गायब हो गई हैं । छांगूराम व राजकुमार ने पलेटों को ढूंढने की भी कोशिश की , लेकिन कोई पता नहीं लगा ।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा चोरों की तलाश जारी है।
