
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30नवम्बर) मंगलवार को कोविड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा कोविड नियमों के अनुपालनाओं के संदर्भ में रा.व.मा. विद्यालय मांझू में निरीक्षण कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ( प्रधानाचार्य रा.व.मा.प. चण्डी अर्की ) एवं सदस्य महेन्द्र वर्मा ( प्रवक्ता राजनीति शास्त्र रा.व.मा.पा भूमति ) द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षणकर्ताओं ने विद्यालय के सभी अध्यापकों और छात्रों के प्रतिदिन के मॉनिटरिंग रजिस्टर सहित अन्य नियम पालनो को लेकर जांच की।
वहीं नियमों की सही रूप से पालन करने को लेकर विद्यालय प्रधानाचार्य विजय गुप्ता सहित विद्यालय स्टॉफ को बधाई दी।

.
