
बाघल टाइम्स
ऊना ब्यूरो। ( 29 नवम्बर) ऊना के पीजी कॉलेज में सोमवार सुबह छात्र गुटों में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान दर्जनों छात्र इस मारपीट में शामिल रहे. कैंपस में बिगड़े माहौल के चलते कॉलेज प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से 1 दिन के लिए टीचिंग को सस्पेंड कर डाला. यही नहीं, कुछ देर में कॉलेज कैंपस को पूरी तरह से खाली करा लिया गया. वहीं घटना की जांच के लिए पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया है. जबकि पुलिस भी कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुट गई है.

.
