
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 नवंबर) अर्की तथा धुंदन शिक्षा खंड के दिव्यांग बच्चों के लिए समग्र शिक्षा अभियान डाइट सोलन तथा एलिम्को कंपनी मोहाली के द्वारा एक दिवसीय शिविर राजकीय प्राथमिक पाठशाला अर्की में आयोजित किया गया। इस शिविर में 50 विद्यार्थयों तथा उनके 50 अभिभावकों ने भाग लिया एलिम्को की टीम में डॉक्टर कपिल निषाद प्रेम शंकर व शिवम सिंह ने बच्चों के लिए आवश्यक सामान का मूल्यांकन किया ।
शिविर में व्हीलचेयर सीपी चेयर वाकर इत्यादि भी बच्चों को वितरित किए गए इस मौके पर खंड कल्याण अधिकारी अर्की गौतम शर्मा ने बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली योजनाओं व विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी। शिविर में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
बीआरसी अप्पर प्राइमरी लच्छी राम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा की सभी बच्चों को पारितोषिक भी वितरित किए गए इस मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय अर्की के सी एच टी भक्त राम ठाकुर,बीआरसी प्राइमरी देवेंद्र कौशिक व स्टाफ बी आर सी धुन्दन नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

.
