
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (28 नवम्बर) उपचुनाव के दौरान लोगों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में सहयोग देकर कांग्रेस पार्टी के प्रति जो जनादेश दिया है उसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। यह बात अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कुनिहार की तीनों पंचायतों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी जीत की खुशी में सम्मान समारोह के दौरान कही।
उन्होंने लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे विधायक बनाकर जो आपने जिमेवारी दी है मै उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। अवस्थी ने कहा कि उपचुनाव में वह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जरूर थे लेकिन अब वह विधायक सभी लोगो के है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो कुनिहार के लिए घोषणाए की गई थी उन्हें भी सरकार द्वारा जल्द पूरी करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व उपस्थित लोगों से 2022 के चुनाव के लिए भी सहयोग मांगा । उन्होंने स्थानीय पंचायतों के लंबित कार्यो को शीघ्र विधायक निधि से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अर्की कांग्रेस मण्डल के अध्यक्ष सतीश कश्यप ,ग्राम पंचायत कोठी की प्रधान बलविंदर कौर ,हाटकोट के उप प्रधान रोहित जोशी , पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश ठाकुर ,डीडी शर्मा ,सूर्यकांत जोशी ,लक्ष्मी कांत जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
