
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (28 नवम्बर) पीटरहॉफ शिमला के साथ विलीज पार्क में स्टेट गेस्ट के लिए तय कमरों के आवंटन से हुई अव्यवस्था पर सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को अफसरों की क्लास ली। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के बाद सचिवालय में अपने प्रधान सचिव जेसी शर्मा से इस संबंध में चर्चा की और सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार से भी स्थिति जाननी चाही कि आखिर माजरा क्या है।
देवेश कुमार ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग और राज्य पर्यटन निगम के अधिकारियों में तालमेल की कमी से ही गलतफहमी हो गई थी। आगे से दोनों ओर से तालमेल बनवाने का प्रयास किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल का स्टेट गेस्ट में कमरा बदले जाने और अन्य भाजपा नेताओं से इसी श्रेणी के कमरे खाली करवाए जाने का यह मामला खूब गरमाया रहा। दरअसल, इस मामले को सचिव सामान्य प्रशासन की ओर से विलीज पार्क के वरिष्ठ प्रबंधक को लिखी चिट्ठी के वायरल होने ने ज्यादा तूल दिया।
पत्र में सचिव सामान्य प्रशासन ने स्टेट गेस्ट रूम को अपने स्तर पर आवंटित करवाने के मामले में पर्यटन निगम के अधिकारियों से आपत्ति जताई है। इसमें गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

.
