
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(27नवम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक छात्र के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्म सिहं पुत्र राम लाल निवासी गांव खडक्याली डा0 भुमती ने पुलिस को लिखी शिकायत में बताया कि इसका बेटा भूमती स्कुल में 11वीं कक्षा का छात्र है। बीते 16 नवम्बर को यह घर पर था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब इसका बेटा घर पंहुचा तो उसके मुहं, कान, नाक से ख़ून निकल रहा था। इसे पूछने के पश्चात लड़के ने बताया कि रास्ते में उसी के साथ पढने वाले एक छात्र ने पिछे से आवाज लगाकर रोका तथा मारपीट करने लग गया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन शुरु कर दी है

.
