
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो ( 27 नवम्बर) हिमाचल प्रदेश के दो बार के सीएम रहे प्रेम कुमार धूमल को शिमला में टूरिज्म विभाग के सर्किट हाउस में कमरा नहीं दिया गया। अब सरकार ने टूरिज्म विभाग से इस संबंध में जवाब मांगा है। टूरिज्म विभाग के सीनियर मैनेजर को नोटिस देकर जीएडी विभाग ने जवाब के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

दरअसल, शिमला में भाजपा कार्यसमिति की मीटिंग के लिए पूर्व सी एम प्रेम कुमार धूमल पहुंचे थे। यहां पर 24 से 26 नवंबर तक उनके लिए कमरा बुक करवाया गया था, लेकिन उन्हें आवंटित कमरा नहीं मिला. धूमल को सरकार की तरफ से स्टेट गेस्ट का दर्जा प्राप्त है। पूर्व सीएम को सर्किट हाउस में कमरा नंबर 701 अलॉट किया था. बाकायदा सरकार के जीएडी की तरफ ये कमरा उनके लिए रखा था, लेकिन धूमल जब सर्किट हाउस पहुंचे तो उन्हें वहां पर कमरा नहीं दिया गया, क्योंकि टूरिज्म विभाग ने ये कमरे अपने ही अधिकारियों के लिए बुक कर दिए थे।
उधर जीएडी विभाग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है और पूछा कि घटना के पीछे क्या कारण रहे, इसका जवाब दिया जाए. बाकायदा फोन कर पूर्व मुख्यमंत्री के लिए एक कमरा बुक रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन पर्यटन विभाग निगम ने अन्य कमरों के साथ इस कमरे को भी अपने अधिकारियों के लिए बुक कर दिया। जबकि पर्यटन निगम के अधिकारी स्वयं इन कमरों को आवंटित नहीं कर सकते थे।
