
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो(21नबम्बर) सरकारी स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अगले वर्ष से लैपटॉप की जगह बड़ी स्क्रीन और अधिक रैम वाले स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगे। दस हजार मेधावियों के लिए शिक्षा विभाग ने इसकी खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशालय को स्मार्ट फोन की स्पेसिफिकेशन तय करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने अब लैपटॉप की जगह मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। लैपटॉप पर अधिक खर्च आने और इसकी खरीद में बहुत अधिक समय लगने पर सरकार ने यह फैसला लिया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट में आने वाले दसवीं और 12वीं कक्षा के 8800 विद्यार्थियों सहित कॉलेजों में तीन वर्षों के 400-400 विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाएंगे।

.
