बाघल टाइम्स नेटवर्क
कुल्लू जिले में 19 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदा लगाने के कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
मौके पर प ना ही मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है. कुल्लू पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर की गुजराती कॉलोनी के निवासी रोहित कुमार ने कुल्लू सदर थाना क्षेत्र के ढालपुर में ठाकुर डेंटल क्लीनिक के पास सुसाइड किया है. युवक यहां पर एक किराये के कमरे में रहता था । घटना के दौरान युवक ने कमरे को अंदर से बंद किया था। कुल्लू पुलिस को मामले की सूचना मिली तो दलबल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि नवयुवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारण का अभी पता नहीं सका है।
एसपी कुल्लू गुरुदेव सिंह ने घटना की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल कुल्लू अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
