बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (20 नबम्बर) महिला पुलिस कर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं। हाईकोर्ट से पहले राहत मिलने के बाद अब उनके खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के मामले में एआईजी पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) की अध्यक्षता वाली एक कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। यह कमेटी पुलिस में दर्ज एफआईआर से इतर मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट डीजीपी के जरिये एडिशनल एसपी के नियोक्ता यानी सरकार को जाएगी। अगर कमेटी की जांच में प्रवीर के खिलाफ सिफारिश होती है तो सरकार उनके भविष्य पर फैसला लेगी।

उधर, प्रवीर के खिलाफ चल रही सीआईडी की जांच भी अंतिम दौर में पहुंच गई है। साक्ष्यों की फारेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जबकि आरोपी और पीड़ित व अन्य के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आते ही चार्जशीट दाखिल हो जाएगी
