मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से प्रदेशभर के ट्रांसपोर्टरों को लाभ मिलने की उम्मीद: परसराम


image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो ( 17 नवम्बर )  प्रदेश भर के साथ साथ दाड़लाघाट क्षेत्र में कार्य कर रहे ट्रक ऑपरेटरों के लिए सबसिडी (मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना) का मुद्दा काफी दिनों से गरमाया है।जल्द ही प्रदेश कैबिनेट में इस मुद्दे में ट्रक ऑपरेटरों को सौगात मिलने के साथ मुहर लगने की उमीद है। यह बात बाघल विकास परिषद ग्याना के अध्यक्ष परस राम ने प्रेस को जारी ब्यान में कही।
उन्होंने कहा कि इस विषय में उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति से 16 नवंबर 2021 को तीसरी बैठक हुई । इसके पूर्व इसी विषय पर 07 अक्टूबर 2021 को जिला उद्योग केंद्र सोलन के माध्यम से फाइल निदेशक उद्योग विभाग में पहुंचा दी गई थी।

परिषद अध्यक्ष ने बताया में इस विषय से संबंधित काफी पहलुओं में बारीकी से चर्चा हुई है और उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इसे कैबिनेट में भी रखने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर केबिनेट में ये मुद्दा पास हो जाता है तो इसमें न केवल जिला सोलन अपितु पूरे हिमाचल प्रदेश के सभी ट्रांसपोर्टर बंधुओं को इस मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत उचित लाभ प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!